businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजाज ऑटो का मुनाफा 1 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 bajaj autos standalone q2 net profit down 1 percent 264878मुंबई। वित्तवर्ष 207-18 की दूसरी तिमाही में दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो के मुनाफे में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय घटकर 1,112 करोड़ रुपये रही, जो कि वित्तवर्ष 2016-17 की समान तिमाही में 1,123 करोड़ रुपये थी।

हालांकि इस अवधि में बजाज ऑटो के कारोबार में 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 6,863 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कारोबार 6,774 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री (निर्यात समेत) में 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 10,71,510 वाहनों की रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 10,31,945 थी।

बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा, ‘‘उच्च मुनाफा देनेवाले उत्पाद और व्यापार (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, वाणिज्यिक वाहन और पल्सर) अच्छा कारोबार कर रहे हैं, जिसमें सीटी और प्लेटिना का भी अच्छा उपयोग हो रहा है। कंपनी ने उद्योग में सबसे अधिक एबिटडा (कर चुकाने से पहले कंपनी की आय) कायम रखा है, जोकि 20.8 फीसदी है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘समीक्षाधीन अवधि में कर चुकाने से पहले कंपनी का मुनाफा 1,517 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में यह 1,123 करोड़ रुपये थी।’’
(आईएएनएस)

[@ चम्बा में है यमराज का अनोखा संसार ]


[@ प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!]


[@ इन उपाय से बचा सकते हैं अपने फोन को हैक होने से]