businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजाज ऑटो ने नई डिस्कवर 110 और 125 उतारी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 bajaj auto launches new discover 110 and 125 285678मुंबई। बजाज ऑटो ने बुधवार को नई प्रीमियम एक्जीक्यूटिव डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 के लांच की घोषणा की, जिसमें नया स्टाइलिश लुक, दमदार प्रदर्शन और श्रेणी के पहले डबल एलईडी डीआरएल (डे रनिंग लाइट्स) हैडलैम्प्स जैसी खूबियां हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2004 में लांच होने के बाद से, डिस्कवर ब्रांड अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन और विशिष्ट स्टाइल के लिए जाना जाता है। सेगमेंट में पहली बार शामिल किए गए कुछ नये फीचर्स के साथ नई डिस्कवर 110 और 125 इसे और विशिष्ट बनाती है।

बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल) एरिक वास ने कहा, ‘‘बजाज ने प्लेटिना कॉम्फरटेक और सीटी 100 के साथ 100सीसी सेगमेंट में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। 100-125 सीसी सेगमेंट में ग्राहकों को अदभुत अनुभव देने के लिए नई डिस्कवर 110 और 125 को श्रेणी में पहली बार शामिल किए गए कुछ नये फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। डिस्कवर उन सभी ग्राहकों को आकर्षित करेगी, जो मॉडर्न टैक्नोलॉजी का लाभ उठाने की इच्छा रखते हैं।’’

डिस्कवर में अनूठे एलईडी डीआरएल हैडलैम्प्स लगाये गये हैं। बाइक को एक स्टाइलिश लुक देने के अलावा ये पेट्रोल की खपत को प्रभावित किए बिना सुरक्षा को बढ़ाते हैं। डिस्कवर में नया डिजिटल स्पीडोमीटर लगाया गया है जो अभी तक केवल प्रीमियम सेगमेंट बाइक में ही लगा होता है।

कंपनी ने कहा कि इन दोनों बाइक्स में नये लांग स्ट्रोक इंजन लगाये गये हैं। यह व्यस्त यातायात परिस्थितियों में भी राइड को रोमांचक और मजेदार बनाते हैं। हाल ही में लांच नई डिस्कवर 110 एडवान्स 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर 115.5 सीसी डीटीएस-आई इंजन से लैस है, जो 8.6 पीएस पॉवर और 9.81 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। वहीं दूसरी ओर, डिस्कवर 125 एडवान्स 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर 124.5 सीसी डीटीएस-आई इंजन से युक्त है, जो 11 पीएस पॉवर और 11 एनएम टॉर्क देता है।

दोनों ही डिस्कवर में 16 प्रतिशत ज्यादा लंबे सस्पेन्शन तथा ज्यादा आरामदायक सीटें भी फिट की गई हैं। डिस्कवर 110 की कीमत 50,496 रुपये (एक्स-शोरूम महाराष्ट्र) होगी जबकि डिस्कवर 125 ड्रम और डिस्क वर्जन में क्रमश: 53,491 रुपये और 56,314 रुपये की कीमत में उपलब्ध होंगी (एक्स-शोरूम महाराष्ट्र)।

दोनों ही बाइक्स तीन रंगों - काला, लाल और नीला में उपलब्ध होंगी।
(आईएएनएस)

[@ खुला अय्याश बाबा का राज,औरतों को यूं फंसाती थी शिष्याएं]


[@ दरिद्रता करनी है दूर तो अपनाएं ये उपाय...]


[@ अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर]