businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सिस बैंक का मुनाफा 16 फीसदी गिरा, फंसे हुए कर्जे बढ़े

Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 axis bank net down 16 percent 240438मुंबई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक एक्सिस बैंक के मुनाफे में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में एक्सिस बैंक ने कहा है कि 30 जून को खत्म हुई तिमाही में उसे 1,305.60 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त हुआ है, जो वित्त वर्ष 2016 की समान तिमाही में 1,555.53 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में एक्सिस बैंक का मुनाफा 14,052.30 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 13,852.18 करोड़ रुपये था।

वहीं, इस दौरान बैंक के फंसे हुए कर्जों (एनपीए) में भी बढ़ोतरी देखी गई और यह 9,765.98 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 4,010.23 करोड़ रुपये थी। (आईएएनएस)


[@ होममेड उपाय अपनाएं, काले-घने और खूबसूरत बाल पाएं ]


[@ इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी ]


[@ क्या तीसरी शादी की फिराक में हैं आमिर खान? ]