businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने पेश किया ‘अवीवा आई-टर्म स्मार्ट’

Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 aviva life insurance launches aviva i term smart 315724नई दिल्ली। अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने बुधवार को ‘अवीवा आई-टर्म स्मार्ट’ नाम एक नया टर्म प्लान पेश किया। कंपनी की एक अधिकारी ने बताया कि यह प्लान बाजार में उपलब्ध प्लान से थोड़ा हटकर है इसलिए यह प्रतिस्पर्धी भी है।  

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को आय से दस गुना मूल्य का टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए, मगर सर्वेक्षण रिपोर्ट बताती है कि ज्यादातर लोग ऐसा नहीं सोचते हैं क्योंकि उन्हें सुविधाजनक प्लान नहीं मिल पाता है।

अवीवा इंडिया की चीफ कस्टमर, मार्केटिंग एवं डिजिटल ऑफिसर अंजलि मल्होत्रा ने कहा, ‘‘टर्म प्लान में ग्राहकों की सबसे कम दिलचस्पी देखी गई है। इसकी वजह यह है कि बाजार में बड़ी संख्या में एक समान टर्म प्लान हैं, जो  प्रतिस्पर्धी मूल्य पर उपलब्ध नहीं है। हमने ग्राहकों के हितों का पूरा ध्यान रखा है और बाजार से कुछ हट कर प्लान की पेशकश की है।

उन्होंने कहा कि यह ‘प्रोटेक्शन ओरियंटेड’  लाइफ इंश्योरेंस प्लान ग्राहकों को कम खर्च पर लाइफ कवर के साथ कुछ अतिरिक्त खर्च पर गंभीर बीमारियों और अपंगता के लिए भी बीमा सुरक्षा प्रदान करेगा। प्लान का मकसद कम खर्च पर बेहतर बीमा सुरक्षा देना है।

उन्होंने बताया कि अवीवा आई-टर्म स्मार्ट एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है जिसमें बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर नामित व्यक्ति (व्यक्तियों) को एकमुश्त भुगतान करने का प्रावधान है। साथ ही, अवीवा क्रिटिकल इलनेस एवं डिजैबलीटी राइडर-नॉन लिंक्ड राइडर  का विकल्प देता है।

उन्होंने बताया कि यह पॉलिसी 18 से 65 वर्ष के ग्राहकों के लिए है और इसके लिए परिपक्वता के समय अधिकतम उम्र 80 वर्ष तक है। यदि बीमित राइडर का विकल्प चुनते हैं तो परिपक्वता की अधिकतम उम्र 70 वर्ष होगी।

बीमित को प्रीमियम भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल शेड्यूल चुनने की बड़ी सुविधा दी गई है। इसके तहत ग्राहक 75 लाख रुपये से 25 करोड़ रुपये तक की बीमित राशि के लिए सालाना, छमाही या मासिक भुगतान करने के विकल्प हैं।

(आईएएनएस)

[@ संकेत जो बताएं- She Likes You...]


[@ चीनी वाली रोटी के तीन उपाय, बदल जाएगी आपकी तकदीर]


[@ यह दुनिया का सबसे छोटा देश, आबादी सिर्फ 27 लोग!]