businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तकनीकी हुनर दिखाने को हम से जुड़ें : ONGC प्रमुख

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 associate with us for technology exposure ongc chief 244186खडग़पुर (पश्चिम बंगाल)। ओएनजीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक दिनेश के. सर्राफ ने शनिवार को छात्रों को देश के सबसे बड़े तेल और गैस उत्पादक से ऊर्जा क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकी का हुनर दिखाने के लिए जुडऩे का आमंत्रण दिया है।

सर्राफ ने यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-खडग़पुर के 63वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको ओएनजीसी के साथ ऊर्जा व्यापार में प्रयोग किए जानेवाले अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का ओएनजीसी में प्रत्यक्ष अनुभव हासिल करने के लिए आमंत्रित करता हूं।’’

सर्राफ इस आयोजन में मुख्य अतिथि थे।

उन्होंने कहा, ‘‘तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) छात्रों और शिक्षकों को तेल क्षेत्र में इस्तेमाल होनेवाली नवीनतम प्रौद्योगिकी का अनुभव लेने के लिए प्रमुख शिक्षण संस्थानों के साथ भागीदारी करने को तैयार है।’’

साल 2015 में ओएनजीसी ने देश के सभी आई टी संस्थानों के साथ एक समझौता किया था, जिसमें खडग़पुर, कानपुर, मद्रास (चेन्नई), मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी और रूडक़ी के  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान शामिल हैं।

उन्होंने देश के हाइड्रोकार्बन क्षेत्र के विशाल क्षमता की बात की और बताया कि 26 तलछटी तेल और गैस बेसिन में से फिलहाल केवल 7 में ही उत्पादन किया जा रहा है।(आईएएनएस)

[@ कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं]


[@ इतने लम्बे पैर देख रह जाएंगे दंग ]


[@ अगर सपने में दिखे ऐसी औरत, तो समझो...]