businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

छोटी दुकाने सातों दिन खुलने देे:एसोचैम   

Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 assocham suggests small shops be allowed to open all seven days 177780नई दिल्ली। उद्योग मंडल एसोचैम ने रविवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह राज्यों को सभी छोटी और मध्यम स्तर की दुकानों को सातों दिन खोलने की अनुमति देने के लिए कानून बनाए।

बडे शापिंग मॉल के सप्ताह के सातों दिन खुले रहने की बात कहते हुए एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचैम) ने कहा कि छोटे व्यापारियों को भी अपनी दुकानों और बिक्री केंद्रों को इसी तरह खोलने की इजाजत होनी चाहिए।

एसोचैम ने एक बयान में कहा है कि सिर्फ राजस्थान ने इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा एक साल पहले प्रस्तावित विधेयक के अनुरूप पहल की है। बयान में कहा गया है,राज्य ने छोटे व्यापारियों को अपनी दुकानें और खुदरा बिक्री केंद्रों को सप्ताह भर खोलने की अनुमति देने के लिए राजस्थान दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम,1958 में संशोधन करने का कार्य शुरू किया है।

महासचिव डीएस रावत ने कहा, श्रम और रोजगार मंत्री और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्यों को इस मॉडल विधेयक को अपनाने के लिए लिखा है। राज्यों को भी खुदरा व्यापार को बढ़ावा देने के उपायों के तहत इसके महत्व को समझने की जरूरत है, जो देश का सबसे बडा रोजगार देने वाला क्षेत्र है। (आईएएनएस)

[@ जब अजय TO आमिर ने किया FIRST किस!]


[@ डेस्क जॉब करने वालों के लिए जरुरी है ये 7 बातें ]


[@ यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]