businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अशोक लीलैंड के मुनाफे में 62 प्रतिशत की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ashok leyland profits fall 62 percent 239043मुंबई। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड के मुनाफे में वित्तवर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 61.74 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

समीक्षाधीन तिमाही के लिए कंपनी का कर कटौती के बाद मुनाफा (पीएटी) घटकर 111.24 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में यह 290.78 करोड़ रुपये था।
 
वहीं, 30 जून को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का राजस्व 4,514.39 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले साल की समान तिमाही में यह 4,531.39 करोड़ रुपये था।  

अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक विनोद के. दासारी ने कहा, ‘‘तमाम चुनौतियों के बावजूद, बाजार में हमारी मजबूत हिस्सेदारी अशोक लीलैंड की तकनीक के क्षेत्र में नेतृत्व पर मुहर लगाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बीएस-फोर के लिए कंपनी द्वारा हाल में शुरू की गई आईएजीआर तकनीक को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हम अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं। यह तकनीकी भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से बेहतर समाधान साबित होगी।’’

(आईएएनएस)

[@ प्यार में ऐसी लड़की को कभी न कहें न ]


[@ यहां उगते हैं एकसाथ तीन सूर्य, हजार वर्ष का एक साल]


[@ ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड ]