businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अशोक लेलैंड का लक्ष्य 35 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ashok leyland aiming to cross 35 percent market share in 2017 18 233624कोलकाता। हिन्दुजा समूह की फ्लैगशिप कंपनी अशोक लेलैंड का लक्ष्य वित्त वर्ष 2017-18 तक भारतीय वाणिज्यिक वाहन बाजार में 35 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का है।
 
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के अध्यक्ष (वैश्विक ट्रक) अनुज कथूरिया ने यहां कहा, ‘‘पिछले साल हमारी बाजार हिस्सेदारी करीब 33 फीसदी रही थी। इस वित्त वर्ष में हमारा इरादा 35 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का है।’’

उन्होंने कहा कि देश की दूसरी सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता की नजर उत्तरी और पूर्वी बाजारों पर है, जहां वह दो फीसदी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

कथूरिया ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में देश में वाणिज्यिक वाहनों के बाजार में मंदी देखी गई, क्योंकि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में मांग में 30 फीसदी की गिरावट आई है।

कथूरिया ने कहा, ‘‘इस मंदी का कारण मुख्यत: बीएस 4 मानदंड लागू करना है। लेकिन हमने इस दौरान अपनी बाजार हिस्सेदारी 29 फीसदी से बढ़ाकर 32 फीसदी करने में कामयाबी हालिस की है।’’

उनका हालांकि कहना है कि चालू तिमाही में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री के जोर पकडऩे की संभावना नहीं है। इसके बाद जून तिमाही में इसके बेहतर होने की उम्मीद है। (आईएएनएस)

[@ इन मंत्रों का करें जाप, पढ़ाई में मिलेगी शर्तिया सफलता]


[@ जानिए, वो देश जहां नहीं होती है रात]


[@ इन 9 बातों से टाल सकते हैं हार्ट अटैक]