businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खरीफ फसलों का रकबा 685 लाख हेक्टेयर के पार

Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 area of kharif crops crosses 685 lakh hectares 239016नई दिल्ली। राज्यों से प्राप्त रपटों के मुताबिक शुक्रवार तक 685.31 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुवाई की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी समय 673.41 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गई थी।

कृषि मंत्रालय के मुताबिक, यह जानकारी दी गई है कि 177.04 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई/रोपाई हुई है, जबकि 93.36 लाख हेक्टेयर में दलहन, 130.90 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज, 123.55 लाख हेक्टेयर में तिलहन और 104.29 लाख हेक्टेयर में कपास की बुवाई हुई है।
(आईएएनएस)

[@ निया शर्मा ने पोस्ट की बच्चे के साथ गंदी वीडियो, प्रशंसक शर्मसार]


[@ ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड ]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]