businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल का मुनाफा बढक़र 8.7 अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apples profit grows to 87 billion dollar 242904न्यूयॉर्क। अमेरिका की दिग्गज कंप्यूटर निर्माता कंपनी एप्पल का वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही(मई-जुलाई) में मुनाफा बढक़र 8.7 अरब डॉलर हो गया। यह पिछले वित्तवर्ष 2016 की समानावधि से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, कंपनी ने मंगलवार को अपने मुनाफे में वृद्धि होने की घोषणा की। शेयर बाजार खुलने के कुछ घंटे बाद ही कंपनी के शेयरों की कीमत छह प्रतिशत बढ़ गईं।

एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा कि कंपनी के मुनाफे में लगातार तीसरी तिमाही में वृद्धि हुई है और सेवा क्षेत्र से प्राप्त राजस्व में समीक्षाधीन तिमाही में अभी तक की रिकार्ड वृद्धि हुई है।

सोमवार को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कैलिफोर्निया स्थित कंपनी की कुल आय 1.67 डॉलर प्रति शेयर रही। जबकि पिछले वित्तवर्ष की मई-जुलाई तिमाही में इसके एक शेयर की कीमत 1.42 डॉलर थी। तब कंपनी की कुल आय 7.70 अरब डॉलर हुई थी।

एप्पल का इस तिमाही के लिए कुल राजस्व सात प्रतिशत बढक़र 45.4 अरब डॉलर हो गया। पिछले वित्तवर्ष की समानावधि में यह 42.3 अरब डॉलर था।

कंपनी का सबसे ज्यादा राजस्व आईफोन की बिक्री से आया। मई-जून के बीच में 4.1 करोड़ आईफोन यूनिट को बेचा गया। जिससे कंपनी को 24.8 अरब डॉलर की आमदनी हुई।

सेवा क्षेत्र से कंपनी को 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7.26 अरब डॉलर की आय हुई, जोकि पिछले वित्तवर्ष की समानावधि में 5.97 अरब डॉलर थी। कंपनी के सेवा क्षेत्र में डिजीटल कंटेट और एप्पल पे एप्लीकेशन शामिल हैं।

एप्पल के पास इस समय 261.5 अरब डॉलर की नगदी है, इसमें से 94 प्रतिशत अमेरिका के बाहर है। यह आंकड़ा मई के अंत में खत्म हुए आंकड़ों से 13 प्रतिशत ज्यादा है। मई में कंपनी ने 256 अरब डॉलर की नगदी होने की घोषणा की थी। (आईएएनएस)

[@ आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’]


[@ ये है दुनिया की टॉप 10 अनोखी और शानदार सीढियां]


[@ हनुमानजी के इन 12 नामों को जपने से होगा आपका सर्वस्व कल्याण]