businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एपल चीनी कंपनी के साथ बना रही है इलेक्ट्रिक कार की बैटरी

Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple working with chinese firm on electric car batteries 239397सैन फ्रांसिसको। एपल चीन की बैटरी निर्माता कंपनी के साथ मिलकर गुप्त रूप से ऑटोमेटिव बैटरी अनुसंधान और विकास पर काम कर रही है, जो इस बात का संकेत है कि कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार परियोजना को जारी रखे हुए है।

शंघाई की यिचाई ग्लोबल में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि कपर्टिनों की यह प्रौद्योगिकी चीन की फुजियान प्रांत की दिग्गज कंपनी कंटेंपररी एंपेरेक्स टेक्नॉलजी लि. (सीएटीएल) के साथ एक गुप्त समझौते के आधार पर काम कर रही है।

इस रिपोर्ट में अनाम सूत्रों के हवाले से कहा गया, ‘‘दोनों कंपनियां बैटरी के क्षेत्र में साथ मिलकर काम कर रही हैं।’’

एपल ने पहले साल 2013 में कार परियोजना के साथ वाहन उद्योग में कदम रखने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में कहा कि यह केवल वाहनों के लिए सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर बनाने तक ही सीमित है।

यिचाई ग्लोबल ने कहा कि एपल ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है, वहीं सीएटीएल ने भी इस मुद्दे पर कुछ कहने से इनकार कर दिया है।
(आईएएनएस)

[@ जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"]


[@ Females अक्सर बोलती हैं यह Jhoot......]


[@ इस अभिनेत्री की सुंदरता ही बनी दुश्मन, एक साल के लिए बैन, जानिए क्यों]