businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल आईक्लाउड पर 1 माह का मुफ्त परीक्षण ऑफर

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple starts offering free 1 month trials to paid icloud storage plans 316401सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने एक नई योजना लागू की है, जिसके तहत वह उन यूजर्स को, जो भुगतान नहीं करते हैं और पांच जीबी स्टोरेज की सीमा को पार कर चुके हैं, उन्हें अपग्रेडेड आईक्लाउड की सेवाएं एक महीने के लिए मुफ्त प्रदान करेगी।

एप्पलइनसाइडर की रिपोर्ट में कहा गया कि यह योजना केवल आईक्लाउड के 50 जीबी से दो टीबी मेमोरी अपग्रेड स्तर पर लागू होती है, जिसकी कीमत 0.99 डॉलर से 9.99 डॉलर प्रतिमाह है। यह पहले महीने के लिए मुफ्त दिया जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘एप्पल म्यूजिक जैसे अन्य सदस्यता की तरह ही चुनी गई स्टोरेज योजनाएं परीक्षण अवधि खत्म होते ही स्वत: रिन्यू हो जाएगी। यूजर्स शुल्क से बचने के लिए किसी भी समय सेवाओं को रद्द कर सकते हैं।’’

कुछ समय पहले, एप्पल ने 200 जीबी और दो टीबी की सदस्यता लेनेवाले यूजर्स के लिए फैमिली शेयरिंग सुविधा शुरू की थी, और मार्च में मुफ्त स्टोरेज को बढ़ाकर 200 जीबी तक कर दिया था।

एप्पल ने क्लाउड स्टोरेज की साल 2014 में शुरुआत की थी और पांच जीबी वाले बेसिक प्लान की कीमत और क्षमता तब से बढ़ाई नहीं गई है। जबकि कंपनी प्रीमियम प्लान की कीमतों और क्षमताओं में बदलाव करती रहती है।

(आईएएनएस)

[@ अगर सपने में दिखे ऐसी औरत, तो समझो...]


[@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]


[@ लाल किताब : इन उपायों के बाद "बुरे दिन" बदलने लगेंगे "अच्छे दिनों" में]