businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल ने आईओएस 11 का ‘बीटा 7’ संस्करण जारी किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple rolls out ios 11 os beta 7 version 249328सैन फ्रांसिसको। प्रौद्योगिकी दिग्गज एप्पल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम ‘आईओएस 11’ का ‘बीटा 7’ संस्करण डेवलपर्स के लिए लांच किया है।

वेबसाइट ‘टेकक्रंच’ की रिपोर्ट में मंगलवार को बताया गया कि यह उन डेवलपर्स को उपलब्ध होगा, जो नए बीटा संस्करण, डेवलपर टूल्स और सामग्री को हासिल करने के लिए सालाना 99 डॉलर का भुगतान करते हैं।

नए संस्करण को उन डिवाइसों की सेटिंग्स से हासिल किया जा सकता है जो पहले से ही आईओएस 11 पर चल रहे हैं।

डेवलपर्स के अलावा सामान्य यूजर्स भी इस अपडेट को मुफ्त पब्लिक बीटा प्राोग्राम में शामिल होकर हासिल कर सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि इसके अलावा ‘वॉचओएस 4’ और ‘टीवी ओएस11’ का भी बीटा अपडेट जारी किया गया है।

आईओएस 11 को कुछ हफ्तों बाद ही जारी किया जाना है। एप्पल ने उससे पहले नए फीचर्स को कई सारे ‘हाऊ-टू’ वीडियो के माध्यम से बताना शुरू कर दिया है, जो उसके आगामी आईपैड में भी होगा।

जून की शुरुआत में एप्पल ने वल्र्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) 2017 में आईओएस 11 का अनावरण किया था।
(आईएएनएस)

[@ इस पौधे को छूने से जा सकती है आपकी जान!]


[@ इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!]


[@ कोहली ने शेयर की ये फोटो, देखें अन्य भारतीय क्रिकेटर्स की भी राखी]