businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल को पेटेंट मुकदमे में 50 करोड़ डॉलर के भुगतान का आदेश

Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple ordered to pay 50 million dollar in patent case 306685सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका की एक अदालत ने पेटेंट से जुड़े एक मुकदमे में बौद्धिक संपदा का अधिकार रखनेवाली कंपनी विरनेट एक्स (जो पेटेंट ट्रॉल के रूप में जानी जाती है) को 50.26 करोड़ डॉलर के भुगतान का आदेश दिया है।

एनगैजेट में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी टेक्सास की अदालत ने विरनेट एक्स द्वारा दाखिल मुकदमे में प्रौद्योगिकी दिग्गज के खिलाफ आदेश जारी है, जिस पर बौद्धिक संपदा के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

विरनेट एक्स का दावा है कि एप्पल के फेसटाइम, आईमैसेज और वीपीएन ऑन डिमांड जैसे फीचर उसके चार पेटेंट का उल्लंघन करते हैं।

विरनेट एक्स के प्रमुख केंडल लार्सन के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘‘सबूत स्पष्ट है। सच कहें और उसके बाद आपको किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’

विरनेट एक्स ने इस मामले में पहला मुकदमा साल 2010 में दाखिल किया था।

इस पर 2017 के अक्टूबर में पिछली अपील में एप्पल को 43.97 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया था।
(आईएएनएस)

[@ मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनियों का असली सच]


[@ निया शर्मा ने पोस्ट की बच्चे के साथ गंदी वीडियो, प्रशंसक शर्मसार]


[@ आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास]