businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एपल आईट्यून्स में जोड़ेगी 4के सपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple may add 4k support for itunes 241909सैन फ्रांसिसको। एपल अपनी आईट्यून्स सामग्रियों में 4के समर्थन जोडऩे पर विचार कर रही है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई और बताया गया कि ब्रिटेन में कुछ यूजर्स ने हाल में जब आईट्यून्स पर फिल्में खरीदी तो उन्हें 4के एचडीआर लिस्टिंग दिखी।

अभी तक आईट्यून्स 4के एचडीआर सामग्रियों का समर्थन नहीं करती है।

एपल इनसाइडर की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘हालांकि कुछ यूजर्स ने पाया कि कई फिल्में आईट्यून्स पर 4के एचडीआर में है जिनमें ‘फैंटास्टिक बीस्ट्स’, ‘पैसेंजर’ और ‘व्हेयर टू फाइंड देम’ शामिल है।’’

कई ट्विटर यूजर्स ने भी जिन्होंने आईट्यून्स से पहले फिल्में खरीदी थी, लिस्टिंग में 4के सामग्री को देखा। वहीं, अमेरिका के कई यूजर्स का कहना है कि उन्होंने अभी तक एक भी 4के लिस्टिंग नहीं देखा है।

यह चर्चा ऐसे समय में शुरू हुई है जब एपल इसी साल के अंत में एपल टीवी का 4के मॉडल लांच करने की तैयारी कर रही है।

एपल को आईट्यून्स से 4के फिल्में प्ले करने के लिए नया हार्डवेयर जारी करना होगा, क्योंकि एपल टीवी का वर्तमान हार्डवेयर महज सॉफ्टवेयर को अपडेट कर देने से 4के सामग्री को सपोर्ट नहीं करेगा।

ऐसे समय में जब अमेजन, गूगल और नेटफ्लिक्स 4के एचडीआर फिल्में दिखा रही है, एपल अपनी सामग्री 1080पी रेजोल्यूशन तक ही दे पा रही है।
(आईएएनएस)

[@ लडके कौन सी बात पसंद करते हैं लडकियों में]


[@ जानिए क्यों कहा जाता है इस बच्चे को werewolf]


[@ ये हैं दुनिया के अजीबोगरीब म्यूजियम, पहले कभी नहीं देखे होंगे]