businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल भारत में आईफोन, एप बनाने को उत्साहित

Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple is excited to make an iphone app 230906नई दिल्ली/वाशिंगटन। एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया है कि उनकी कंपनी का नजरिया बेंगलुरू में आईफोन एसई के उत्पादन को लेकर सकारात्मक है।

कुक उन 21 अमेरिकी कार्पोरेट नेतृत्व में से एक थे, जिन्होंने रविवार को मोदी से वाशिंगटन में मुलाकात की थी।

सूत्रों के मुताबिक, उद्योग के सूत्रों के अनुसार, कुक ने प्रधानमंत्री को एप्पल के लोकप्रिय आईफोन एसई मॉडल के निर्माण के बारे में अपनी बेंगलुरु की सुविधा और एप्पल के लिए काम करने वाले ऐप डेवलपर के बारे में जानकारी दी।

एप्पल ने मई में बेंगलुरु में आईफोन एसई का छोटे पैमाने पर आरंभिक उत्पादन शुरू किया था। उसके बाद मार्च में कंपनी ने डेवपलरों को मदद मुहैया कराने के लिए एप एक्सेलेटर शुरू किया था।

एप्पल ने इस साल की शुरुआत में आईएएनएस को एक ईमेल में बताया था, ‘‘आईफोन एसई दुनिया में चार इंच के डिस्प्ले के साथ सबसे लोकप्रिय और शक्तिशाली फोन है और हम इस महीने भारतीय ग्राहकों के लिए इसकी बिक्री शुरू कर देंगे।’’

जहां तक एप डेवलपर्स का सवाल है, भारत में आईओएस के कारण कम से कम 7,40,000 लोगों को रोजगार मिला है।

भारतीय एप डेवलपर्स ने एप स्टोर के लिए करीब 100,000 एप बनाए हैं जिसमें साल 2016 की तुलना में 57 फीसदी की वृद्धि हुई है।

सूत्रों का कहना है कि एप्पल ने बेंगलुरु में अपने एक्सेलेटर में हजारों आईओएस डेवलपर्स को प्रशिक्षित किया है।

इस साल की शुरुआत में, एपल इंडिया के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया था कि भारत के डेवलपर्स अब एप्पल के प्लेटफॉर्म के लिए अद्भुत एप बना रहे हैं।

रविवार को मोदी से मिलने वालों में कुक के अलावा, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एडोटेन के शांतनु नारायण, मास्टरकार्ड के अजय बंगा, डेलॉइट ग्लोबल के पुनीत रेनजेन और यूएसआईबीसी के अध्यक्ष आगी भी थे।  

मोदी ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘शीर्ष सीईओ के साथ बातचीत की। हमने भारत में अवसरों पर व्यापक चर्चा की।’’
(आईएएनएस)

[@ इस बॉलीवुड अभिनेत्री से करण ने किया था एकतरफा प्यार... ]


[@ इन 10 "स्टेच्यू" को देख आप भी कह उठेंगे, वाह! ]


[@ वाट्सएप, फेसबुक की लत से ये हैं नुकसान]