businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल का आईफोन 8 आने में हो सकती है 2 माह की देर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple iphone 8 may be up to 2 months late 205018न्यूयार्क । दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता एप्पल को अपने अगले स्मार्टफोन ‘आईफोन 8’ को बाजार में उतारने में दो महीने की देर हो सकती है।

एप्पल अपने इस नए स्मार्टफोन में स्क्रीन बिल्कुल छोरों तक देने की कोशिश कर रही है और इसमें आ रही तकनीकी दिक्कत के कारण ही यह विलंब हो रहा है।

फॉर्चून पत्रिका ने कहा है कि पहले एप्पल अपना यह फोन सितंबर में बाजार में उतारने वाली थी, लेकिन अब इसके नवंबर तक बाजार में आने की संभावना है। यह देरी आईफोन 8 में दिए जा रहे नए ओएलईडी स्क्रीन की प्रौद्योगिकीय जटिलता के कारण हो रहा है, क्योंकि इसकी वजह से कंपनी को फोन के सेंसर और कैमरा में भी बदलाव करना पड़ रहा है।

फॉर्चून ने प्रौद्योगिकी विश्लेषक मिंग चीन कुओ के हवाले से लिखा है, ‘‘इस फोन में एप्पल जो संशोधित ए11 प्रोसेसर चिप दे रही है, उसे 10 नैनोमीटर के नए माप के अनुरूप बनाया जा रहा है, जिससे इस फोन के निर्माण की प्रौद्योगिकी जटिलता बढ़ गई है।’’


[@ देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी]


[@ भूलकर भी नहीं करें जीवन में ये 4 काम]


[@ ठंड से बचना है, तो एक नजर इधर]