businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एपल, गूगल ने 300 से ज्यादा ट्रेडिंग एप हटाए

Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple google dump over 300 trading apps 242906कैनबरा। ऑस्ट्रेलियाई सिक्यूरिटीज एंड इंवेस्टमेंट कमिशन (एएसआईसी) के हस्तक्षेप के बाद गूगल और एपल ने 330 से ज्यादा संदेहपूर्ण वित्तीय कारोबार करने वाले एप को अपने प्ले स्टोर और एप स्टोर से हटा दिया है।

फोर्चुन में मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक एएसआईसी ने पाया कि गैरलाइसेंसधारी लोग इन एप्स को चला रहे हैं, जो बाइनरी ट्रेडिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

रिपोर्ट में बताया गया, ‘‘बाइनरी ट्रेडिंग में यह अनुमान लगाया जाता है कि विकल्प कारोबार में कौन से शेयर अल्पावधि में चढ़ेंगे या टूटेंगे और उसके बाद इनके ग्राहक उन अनुमान के आधार पर खरीदारी करते हैं।’’

एएसआईसी ने कहा कि इसमें उच्च जोखिम है और सटोरिया कारोबार ऑस्ट्रेलिया के लिए अपेक्षाकृत नया है।

जब विनियामकों ने एप की समीक्षा की तो उन्होंने पाया कि इन एप मालिकों ने यूजर्स को इस प्रकार के ट्रेडिंग के जोखिम की जानकारी नहीं दी थी।

विनियामक ने कहा, ‘‘इसकी बजाए उन्होंने लोगों से कहा कि उनके एप के इस्तेमाल से वे तुरंत अमीर बन सकते हैं।’’

ऑस्ट्रेलियाई विनियामक द्वारा गूगल और एपल को नोटिस जारी किए जाने के बाद दोनों कंपनियों ने अपने ऑनलाइन स्टोर से तुरंत इन एप्स को हटा दिया।
(आईएएनएस)

[@ यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां]


[@ इन चीजों को भूलकर भी सिरहाने नहीं रखें, कर देंगी बरबाद ]


[@ इन तस्वीरों को देखकर आप कह उठेंगे OMG!]