businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल ने मुडऩेवाले आईफोन का पेंटेट दाखिल किया : रपट

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple files patent for foldable iphone report 274598सैन फ्रांसिस्को। एप्पल द्वारा एलजी के साथ मिलकर भविष्य के मुडऩेवाले फोन को बनाने की खबरें पहले भी आई थीं, लेकिन अब एप्पल ने एक मुडऩेवाले डिवाइस के लिए पेटेंट का आवेदन किया है, जिसे ‘किसी किताब की तरह खोला और बंद किया जा सकता है।’ हालांकि अभी तक इस डिवाइस का नाम नहीं रखा गया है।

अमेरिका के पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित पेटेंट आवेदन में बताया गया है, ‘‘इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का एक हिस्सा लचीला हो सकता है, जो डिवाइस को मुडऩे में मदद करता है। इस डिवाइस में फ्लैक्सिबल डिस्प्ले हो सकता है। इसके फ्लैक्सिबल डिस्प्ले में एक मुडऩे वाला क्षेत्र होगा, जो डिवाइस को मुडऩे में मदद करेगा।’’

इससे पहले ऐसी चर्चा की थी कि कंपनी एलजी के साथ मिलकर भविष्य के आईफोन का निर्माण कर रही है।

इससे पहले की रपटों में कहा गया था कि एप्पल ने सैमसंग (सैमसंग के ओएलईडी डिस्प्ले को उद्योग में सबसे बेहतर माना जाता है) के बजाए एलजी के साथ जाने का फैसला किया है।

मुडऩेवाले आईफोन के पैनल का उत्पादन साल 2020 से शुरू किया जा सकता है।

इस दौरान, एलजी ने कथित रूप से अपना खुद का मुडऩेवाला ओएलईडी पैनल प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है तथा इसके स्थायित्व को बढ़ाने और लागत को घटाने पर काम कर रही है।
(आईएएनएस)

[@ अजीब रस्में,जिनके बिना नहीं होती शादियां!]


[@ यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह]


[@ गिफ्ट में ना दे ये 10 चीजें, शनिदेव हो जाएंगे नाराज!]