businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एपल डेवलपर्स सम्मेलन 5 जून से

Source : business.khaskhabar.com | Feb 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple developers conference in us from june 5 174681न्यूयॉर्क। एपल के 28वें सालाना ‘वैश्विक डेवलपर्स सम्मेलन (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी)’ का आयोजन कैलिफोर्निया के सैन जोर में स्थित मैकएनर्जी कंवेंशन सेंटर में पांच से नौ जून तक आयोजित किया जाएगा।

एपल ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2017’ में डेवलपर्स को एपल के 1,000 से ज्यादा इंजीनियरों से मिलने और विचार-विमर्श करने का मौका मिलेगा।

एपल ने कहा, ‘‘हर साल डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी में लाखों डेवलपर्स एपल के इंजीनियर्स से एपल के सफल उत्पादों, प्रोग्राम्स, एपीआई जैसे सीरीकिट, होमकिट, हेल्थकिट और कारप्ले के बारे में सीखते हैं।’’

इस सम्मेलन का एपल के डेवलपर वेबसाइट (डेवलपर डॉट एपल डॉट कॉम/डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) और आईफोन, आईपैड और एपल टीवी के डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी एप पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

2016 की तीसरी तिमाही में कुल 43.2 करोड़ स्मार्टफोन की दुनिया भर में बिक्री हुई, जोकि साल 2015 की समान तिमाही की तुलना में सात फीसदी अधिक है। एपल ने इस दौरान आठ धीमी तिमाहियों के बाद बिक्री में सैमसंग को पीछे छोड़ दिया।

आईफोन 7 और एपल वॉच की सफलता की लहर पर सवार एपल ने 31 दिसंबर को समाप्त वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में अब तक का सर्वाधिक 78.4 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त करने की हाल में घोषणा की थी। एपल की इस तिमाही के राजस्व में वैश्विक बिक्री का योगदान 64 फीसदी था।

जहां तक भारत का सवाल है, सिलिकॉन वैली की यह कंपनी जल्द ही बेंगलुरू में आईफोन का उत्पादन शुरू करनेवाली है।
(आईएएनएस)

[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]


[@ बॉलीवुड एक्टर्स के लिए ये क्या बोली पाक एक्ट्रेस,दबंग को भी नहीं बख्शा ]


[@ अजूबे जिन्होंने वैज्ञानिकों को कर रखा है हैरान]