businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्स ने सालों से 30 लाख फेसबुक यूजर्स के डेटा उजागर किए

Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 app exposed over 3 mn facebook users data for years report 313558सैन फ्रांसिस्को। पर्सनलिटी एप द्वारा इकट्ठा किया गया फेसबुक के 30 लाख से अधिक यूजर्स का डेटा लगभग चार सालों तक हर किसी को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहा। न्यू साइंटिस्ट की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों द्वारा ये डेटा पर्सनलिटी क्विज एप ‘माईपर्सनलिटी’ के माध्यम से इकट्ठा किया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ये डेटा काफी संवेदनशील थे, क्योंकि यह फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारी का खुलासा करते थे, जैसे कि मनोवैज्ञानिक जांच के नतीजे।’’

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ‘‘इसे गुमनाम तरीके से संग्रहित और साझा किया जाना था, लेकिन खराब तरीके से सावधानी बरतने के कारण यह गुमनाम नहीं रहा।’’

इन आंकड़ों पर कैंब्रिज विश्वविद्यालय के डेविड स्टिलवेल और माइकेल कोसिंस्की का नियंत्रण था।

ब्रिटेन की राजनीतिक सलाहकार कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका घोटाले के सूत्रधार अलेक्जेंडर कोगन पहले इस परियोजना में शामिल थे।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘कैब्रिज एनालिटिका की टीम ने साल 2013 में माईपर्सनलिटी एप की टीम से डेटा हासिल करने के लिए संपर्क किया, लेकिन कंपनी की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के कारण आंकड़े मुहैया कराने से इनकार कर दिया गया।’’

फेसबुक ने पिछले महीने ‘माईपर्सनलिटी’ एप को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया था और कहा था कि इस एप ने नीतियों का उल्लंघन किया है।
(आईएएनएस)

[@ महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट का दिलचस्प तरीका]


[@ ये चीजें दान देने से चमक सकती है किस्मत]


[@ सरसों तेल के ये नुस्खे बना देंगे आपको आकर्षक]