businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आनंदा डेयरी ने उत्तर भारत में खोले 105 नए कोको स्टोर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ananda dairy has opened 105 new coco stores in north india 294044नई दिल्ली। देश की अग्रणी डेयरी एवं डेयरी उत्पाद निर्माता कम्पनी-आनंदा ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में 105 स्टोर लांच किए।

ग्राहकों को शुद्ध दूध व दुग्ध उत्पाद प्रदान करने के लिए कंपनी ने 5 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। कम्पनी ने कहा है कि उसका उद्देश्य ग्राहकों को पोषक एवं शुद्ध दूध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराना है।

तीव्र विस्तार पर केंद्रित होकर कंपनी बाजार का बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर रही है। आनंदा को वित्तवर्ष 18 के अंत तक 1500 करोड़ रुपये के अनुमानित टर्नओवर हासिल करने और 500 से अधिक कोको स्टोर लॉन्च करने की उम्मीद है।

इसके अलावा यह ब्रांड अपनी कंपनी के आउटलेट्स के साथ 30 प्रतिशत की वृद्धि करने का लक्ष्य बना रही है।

इस अवसर पर आनंदा ग्रुप के अध्यक्ष आर. एस. दीक्षित ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों को केवल सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वाधिक पोषक उत्पाद प्रदान करना है। अपनी इसी विरासत के साथ हम यह उपलब्धि हासिल करने में सफल हुए। हमें खुशी है कि हमने अपने 105 कोको स्टोर खोल लिए हैं और अपनी व्यापक उत्पाद श्रृंखला के साथ आनंदा की गुणवत्ता ग्राहकों के नजदीक लाए हैं। इस कदम के साथ हम मिल्क उत्पादों की शुद्धता अब और ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचा सकेंगे। 2018 के अंत तक हमारा उद्देश्य उत्तर भारत में 500 आनंदा स्टोर खोलने का है।’’
(आईएएनएस)

[@ क्यों वायरल हो रही जाह्नवी की ये तस्वीर, इसमें छुपा है राज]


[@ अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’]


[@ यह है LaFerrari की 500वीं कार, हर मायने में खास]