businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अंबुजा सीमेंट का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ambuja cement net profit up 12 percent 240076मुंबई। अंबुजा सीमेंट का शुद्ध लाभ 30 जून, 2017 को समाप्त हुई साल की दूसरी तिमाही में 11.83 फीसदी बढक़र 718 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 642 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के शुद्ध कारोबार में 14.67 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो साल दर साल आधार पर 5,359 करोड़ रुपये से बढक़र 6,145 करोड़ रुपये हो गई।

अंबुजा सीमेंट के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कपूर ने कहा, ‘‘हमारे प्रीमियम उत्पादों के ग्राहकों में तेजी से इजाफा हुआ है, जिससे कंपनी को यह लाभ हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कंक्रीट लेबोरेटरीज, टेक्निकल सर्विसेज एवं नए उत्पादों में किया गया हमारा निवेश लाभदायक साबित हुआ। ऊर्जा और ईंधन की कीमतों में वृद्धि के चलते उत्पादन लागत बढऩे के बावजूद हमारी बिक्री और एबिट्डा में सुधार हुआ है।’’

अंबुजा सीमेंट का हालांकि स्टैंडअलोन आधार पर शुद्ध लाभ 13.27 फीसदी गिरा है। कंपनी ने जहां 2016 की दूसरी तिमाही में 452 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था, वहीं इस साल दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ गिरकर 392 करोड़ रुपये रहा।
(आईएएनएस)

[@ खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप]


[@ राशि के अनुसार करें महादेव की पूजा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी ]


[@ इन जानवरों को पालने से होती है धन की वर्षा]