businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेजन ने सिंगापुर में ‘प्राइम नाउ’ सेवा शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amazon launches prime now service in singapore 241022सिंगापुर। अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने गुरुवार को सिंगापुर में अपनी ‘प्राइम नाउ’ सेवा शुरू कर दी। अमेजन के इस कदम को दक्षिणपूर्व एशिया में इसके व्यापारिक विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ने अपनी इस सेवा के तहत सिंगापुर में खाद्य सामग्रियों और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को दो घंटे की अवधि में ग्राहक तक पहुंचाने का वायदा किया है।

‘अमेजन प्राइम’ नामक सेवा अमेजन के ग्राहकों के लिए है जो एकमुश्त वार्षिक फीस देकर इसे प्राप्त करते हैं।

इसे सबसे पहले दिसंबर 2014 में न्यूयॉर्क में लान्च किया गया था। तब से इस सेवा का भारत के नौ शहरों समेत विश्वभर के 50 से ज्यादा शहरों में विस्तार किया जा चुका है।

शुरुआत में सिंगापुर के ग्राहकों को सबस्क्रिप्शन के लिए भुगतान नहीं करना होगा, लेकिन जब वे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, खिलौने और खेल के सामानों के अलावा खाने और पीने के सामानों का ऑर्डर करते हैं, तब यह सेवा शुरुआत में अन्य अमेजन प्राइम सेवाओं को शामिल नहीं करेगी, जिनमें वीडियो स्ट्रीमिंग और अमेजन ईको शामिल हैं।

अमेजन की पहले ही भारत और जापान में एक मजबूत उपस्थिति है और विश्लेषकों के अनुसार, दक्षिणपूर्व एशिया ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है। (आईएएनएस)

[@ ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें]


[@ समझें अशुभ इशारें और ये करें उपचार]


[@ अगर वाइफ को करना हो इम्प्रेस]