businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेजन ने एंड्रायड के लिए किंडल लाइट एप उतारा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 amazon launches kindle lite app for android in india 303712बेंगलुरू। सबसे हल्का रीडिंग एप का दावा करते हुए अमेजन ने बुधवार को भारत में एंड्रायड के लिए किंडल लाइट एप लांच किया है।

किंडल लाइट एप प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

भारत को ध्यान में रखते हुए बनाए गए उत्पाद किंडल लाइट एप का आकार 2 एमबी से कम है और यह किंडल के फीचर्स मुहैया कराता है, जिसमें व्हीसपरसिंक (सभी डिवाइसों को ईबुक को सिंक करना), साथ ही मुफ्त ईबुक सैंपल और अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, मराठी और गुजराती भाषओं की पुस्तकें शामिल हैं।

किंडल के कंट्री मैनेजर राजीव मेहता ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत पर निरंतर जोर देने के हमारे हिस्से के रूप में हम हमेशा अपने ग्राहकों के रीडिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं। एप्स हमेशा मोबाइल फोन में स्पेस को लेकर प्रतिस्पर्धा करते है और किंडल लाइट ने हमारे रीडर्स के लिए इस समस्या का समाधान कर दिया है।’’

किंडल लाइट उपभोक्ताओं के फोन की कम मेमोरी का इस्तेमाल करता है, जबकि बढिय़ा रीडिंग अनुभव मुहैया कराता है, यहां तक धीमे इंटरनेट कनेक्शन और रुक-रुक कर चलनेवाले इंटरनेट पर भी यह बढिय़ा काम करता है।
(आईएएनएस)

[@ ऐसी लडकियां जॉब के लिए जल्दी होती है सेलेक्ट]


[@ लड़कियों को करना हो इंप्रेस, ड्राइव करें ये कार ...]


[@ मर्दाें को पसंद हैं इस कलर की कार, बताती है आपका नेचर ....]