businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अल्स्टॉम ने 600 करोड़ रुपये का मेट्रो करार किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 alstom inks metro deal worth rs 600 cr 299835नई दिल्ली। अल्स्टॉम ने शनिवार को कहा कि उसने पहले एचपी इलेक्ट्रिक रेल इंजन को तैयार कर लिया है और मुंबई, जयपुर और चेन्नई की मेट्रो कॉरपोरेशंस के साथ बिजली और कोच की आपूर्ति करने का 600 करोड़ रुपये का समझौता किया है।

इस सौदे की घोषणा शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के दौरे के दौरान की गई। मैक्रों शुक्रवार को चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर यहां आए हैं।

अल्स्टॉम इंडिया के मुताबिक, फ्रांसीसी दिग्गज मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को बिजली की आपूर्ति भी करेगी। इसके अलावा कंपनी चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को ट्रेन की आपूॢत करेगी।

फ्रांसीसी दिग्गज ने बताया कि उसने अपने बिहार के विनिर्माण संयंत्र में पहले हाई पॉवर इलेक्ट्रिक रेल इंजन को तैयार कर लिया है, जो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

भारतीय रेल ने अल्स्टॉम को बिहार में उसके विनिर्माण संयंत्र के चालू होने पर साल 2015 के नवंबर में 20,000 करोड़ रुपये की परियोजना का ठेका दिया था। मधेपुरा परियोजना में कुल 1,200 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष निवेश किया गया है।

अल्स्टॉम के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेनरी-पाउपार्ट लाफार्ज ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत में हमारा संचालन विश्व स्तर पर हमारे व्यवसाय के लिए सर्वोपरि है और हम भारत की बुनियादी ढांचे की जरूरतों को विकसित करने के लिए, नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और देश की अर्थव्यवस्था में निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"]


[@ लडके कौन सी बात पसंद करते हैं लडकियों में]


[@ प्रात: जगते ही हथेलियों के दर्शन क्यों!]