businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल ने डिजिटल कंटेट दिखाने के लिए हॉटस्टार से की साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtel ties up with hotstar to stream digital content 294031नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म हॉटस्टार से साझेदारी की है, ताकि ग्राहकों तक डिजिटल सामग्री पहुंचाई जा सके। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दूरसंचार सेवा प्रदाता ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे एयरटेल के टीवी एप की रेंज का विस्तार होगा तथा एयरटेल के विशाल ग्राहक आधार तक हॉटस्टार के कंटेट के पदचिन्हों का विस्तार होगा।’’

कंपनी के मुताबिक एयरटेल टीवी एप के सभी कंटेट प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 2018 के जून तक मुफ्त रहेगी।

विंक, एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर बत्रा ने कहा, ‘‘हॉटस्टार के समृद्ध कंटेंट लाइब्रेरी हमारे कंटेट में मूल्य जोड़ेगी और यूजर अनुभव को बढ़ाएगी।’’

बयान में कहा गया कि एयरटेल टीवी के यूजर्स के लिए हॉटस्टार का कैटेलॉग कई तरह के शो उपलब्ध होंगे, जिसमें हिन्दी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के लोकप्रिय फिल्में और शोज शामिल है, साथ स्पोट्र्स कंटेट के साथ लाइव मैच भी उपलब्ध होंगे।
(आईएएनएस)

[@ ऐश ने बॉलीवुड में पूरे किए 20 साल, 1994 से 2017 तक का सफरनामा ]


[@ अमीर बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये 8 अच्छी आदतें]


[@ रेलवे स्टेशनों के अजीब नाम! कहीं बीवी का प्यार तो कहीं दीवाना...]