businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल पेमेंट बैंक देश भर में शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtel payments bank launched 156115नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरूवार को दिल्ली में एयरटेल पेमेंट्स बैंक लॉन्च किया। बैंक ने गुरूवार को पूरे देश में काम करना शुरू कर दिया। पहले दिन 3000 करोड रूपये का निवेश हुआ है और इसने बचत खातों पर 7.25 फीसदी ब्याज दर देने की पेशकश की है।

भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील मित्तल ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि एयरटेल के मौजूदा 26 करोड ग्राहकों का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट बैंक के पास ग्राहकों का फोन नंबर ही उनकी खाता संख्या होगी। बचत खातों में निवेश पर यह 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा,एयरटेल पेमेंट्स बैंक 3,000 करोड रूपये के प्रारंभिक निवेश के साथ एक देशव्यापी बैंकिंग नेटवर्क तथा डिजिटल भुगतान तंत्र का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 11 कंपनियों को भुगतान बैंकों का लाइसेंस दिया है, जिनमें कुछ दूरसंचार कंपनियां भी हैं।

एयरटेल पेमेंट बैंक में एयरटेल से एयरटेल नंबरों के बीच पैसों का स्थानांतरण नि:शुल्क होगा। बैंक अपने ग्राहकों तथा डिजिटल लेनदेन को लेकर व्यापारी साझेदारों से किसी तरह का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेगा। बयान के मुताबिक, खाते ग्राहकों के आधार नंबर के आधार पर खोले जाएंगे और प्रत्येक बचत खाते पर एक लाख रुपये का मुफ्त व्यक्तिगत बीमा दिया जाएगा।
कोटक महिंद्रा एयरटेल पेमेंट बैंक में 20 फीसदी का साझेदार है। (आईएएनएस)


[@ मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]


[@ 28 हजार से शुरू है इन बाइक की कीमत, बज़ट में होगी फिट]


[@ तो इसलिए लडकियों को पसंद आते हैं लंबे पुरुष! ]