businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भोपाल-दिल्ली के बीच उउेगा ए-320 विमान

Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 air india to operate a 320 aircraft on delhi bhopal route 174390भोपाल। एयर इंडिया ने 20 फरवरी से दिल्ली-भोपाल-दिल्ली हवाई मार्ग पर 168 सीटों की क्षमता वाले हवाई जहाज ए-320 का संचालन शुरू करने का ऎलान किया है। एयर इंडिया के महाप्रबंधक विश्रूत आचार्य ने बताया कि एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने दिल्ली-भोपाल-दिल्ली हवाई मार्ग पर संचालित कंपनी की शाम की विमान सेवा में सीटों की क्षमता में वृद्धि के लिये 20 फरवरी से बडा विमान ए-320 चलाने का निर्णय किया है।

इस विमान की क्षमता 168 सीटों की है। उन्होने बताया कि कंपनी के सीएमडी के हाल ही भोपाल प्रवास के दौरान ट्रेवल एजेन्टों ने उन्हें अवगत कराया था कि वर्तमान में 122 सीटों का ए-319 जहाज द्वारा भोपाल-दिल्ली-भोपाल सेक्टर पर संचालन किया जा रहा है, जो कि अपर्याप्त है।

[@ ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी]


[@ जानिए, वो देश जहां नहीं होती है रात]


[@ पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो]