businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयर इंडिया की दिल्ली-कोपेनहेगन नॉन स्टॉप उड़ान शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Sep 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 air india flies non stop from delhi to copenhagen 256739नई दिल्ली/कोपनेहेगन। राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शनिवार को नई दिल्ली से कोपेनहेगन के लिए नॉन स्टॉप उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की।

यह नई सेवा इस साल लांच की गई तीसरी नॉन स्टॉप सेवा है।

इससे पहले एयरलाइन ने अपनी सेवाएं नई दिल्ली से वाशिंगटन और नई दिल्ली से स्टॉकहोम के लिए शुरू की थी।

एयरइंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव बंसल ने बताया, ‘‘इस नई सेवा के साथ हम आशा करते हैं कि कोपेनहेन से दिल्ली के बीच के ज्यादातर यात्रियों को हम अपनी सेवाएं दे पाएंगे। इस खंड में हमें माल ढुलाई के भी अच्छे ऑर्डर मिले हैं।’’

एयरलाइन हफ्ते में तीन बार इस सेवा को चलाएगी। भारत और डेनमार्क के बीच यह सेवा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।

इस नई रूट पर एयर इंडिया अत्याधुनिक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का इस्तेमाल करेगा।

एयर इंडिया आक्रामक रूप से अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों पर नॉन स्टॉप उड़ानें शुरू करने पर ध्यान दे रहा है।

नई दिल्ली से कोपेनहेगन मार्ग पर यात्रियों की संख्या में साल 2016 में 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
(आईएएनएस)

[@ जब अंतरंग पलों के दौरान गर्लफ्रेंड बन गई सांप!]


[@ जिगर और दिल चाहिए यहाँ जाने के लिए]


[@ इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!]