businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एडीबी का 7.4 फीसदी वृद्धि दर का अनुमान

Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adb projects 74 percent growth for india in 2017 238698मनीला। एशियन विकास बैंक (एडीबी) ने गुरुवार को एशिया की अर्थव्यवस्था के 2017 में तेजी से विस्तार का अनुमान लगाया। एडीबी ने कहा कि दक्षिण एशिया में सभी उपक्षेत्रों की तुलना में तेजी बनी रहेगी और मजबूत खपत के कारण भारत 7.4 फीसदी की वृद्धि दर हासिल करेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अपनी नवीनतम रिपोर्ट में एडीबी ने पहली तिमाही में मजबूत निर्यात मांग के साथ विकसित हो रही एशियाई अर्थव्यवस्था के लिए  5.9 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया है।

एडीबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया व प्रशांत के बाकी क्षेत्रों की तुलना में दक्षिण एशिया में तेजी से वृद्धि बनी रहेगी। इस वृद्धि के सही दिशा में चलने से 2017 में सात फीसदी की वृद्धि और 2018 में 7.2 फीसदी रहने का अनुमान है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारी खपत होने के कारण भारत के पहले के वृद्धि के अनुमान 7.4 फीसदी के 2017 व 2018 में 7.6 फीसदी के हासिल करने की उम्मीद है।
(आईएएनएस)

[@ न करें ऐसा काम, नहीं तो हो सकती हैं ऐसी बीमारी]


[@ इस पेड़ पर फल नहीं, लगते हैं पैसे!]


[@ तिल से जानें लडकियों का स्वभाव]