businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी ग्रुप को मिले लखनऊ, अहमदाबाद व मंगलुरू एयरपोर्ट के पट्टे

Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adanis ink concession deal for ahmedabad mangaluru lucknow airports 429874नई दिल्ली। गुजरात स्थित अदाणी एंटरप्राइज ने शुक्रवार को तीन हवाईअड्डों के प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ 50 वर्षो के लिए तय कॉन्सेशन समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही अब अदाणी ग्रुप को अहमदाबाद, मंगलुरू और लखनऊ हवाईअड्डों की जिम्मेदारी मिल गई है।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के माध्यम से केंद्र द्वारा प्रस्तावित सभी छह हवाईअड्डों के लिए सबसे अधिक बोली लगाई थी।

केंद्रीय कैबिनेट ने पहले तीन हवाईअड्डों- अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरू अदाणी को पट्टे पर देने की मंजूरी दी थी। जबकि अन्य तीन हवाईअड्डों- जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को पट्टे पर दिया जाना बाकी है, जिस पर कुछ लंबित मुद्दों के कारण अभी औपचारिकता बची हुई है।

सभी हवाईअड्डों के मामले में पट्टे की अवधि 50 वर्ष है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शेष तीन हवाईअड्डे भी इस व्यवसाय में प्रवेश करने वाले अदाणी को सौंपे जाएंगे। (आईएएनएस)

[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]