businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अडानी पॉवर को 325 करोड़ रुपये का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani power q3 consolidated net loss at rs 325 cr 160368मुंबई/अहमदाबाद। निजी बिजली उत्पादक कंपनी अडानी पॉवर को 31 दिसंबर, 2016 को खत्म हुई तिमाही में कुल 325.27 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

देश के सबसे बड़े ताप विद्युत उत्पादक ने इससे पिछले साल की समान अवधि में 103.87 करोड़ रुपये के मुनाफे की जानकारी दी थी।

अडानी समूह की कंपनी ने कहा कि घाटे का प्रमुख कारण एबिडटा (ब्याज, कर आदि काटने से पहले की कमाई) में गिरावट और उच्च वित्तीय लागत है।

कंपनी के एबिडाटा में समीक्षाधीन अवधि में 15.9 फीसदी की गिरावट आई और यह 1,708 करोड़ रुपये रही। वहीं, इस दौरान वित्तीय लागत 1,318 करोड़ रुपये से बढक़र 1,430 करोड़ रुपये रही।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के राजस्व में 5.44 फीसदी की गिरावट आई और यह 5,873 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 6,211 करोड़ रुपये थी। वहीं, परिचालन आय में छह फीसदी की गिरावट आई और यह 5,813.33 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 6,191.09 करोड़ रुपये थी।

अडानी पॉवर के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था कई चुनौतियों पर काबू पाकर वैश्विक अर्थव्यवस्था की तुलना में तेजी से आगे बढ़ रही है। अडानी पॉवर बहुत मजबूती से भविष्य की विकास योजनाओं और प्रतिस्पर्धी दरों पर बिजली मुहैया कराकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए खड़ी है।’’(आईएएनएस)

[@ यह हसीना दिन में कई बार लगाती है घोडों की क्रीम! ]


[@ नई व पुरानी एक लाख की करेंसी से ठगी का था प्रयास, जानिए कैसे,,,,]


[@ काली मिर्च के दाने संवार देंगे आपकी किस्मत]