businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अडानी पोट्र्स का मुनाफा 21 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani ports q4 net at rs 927 cr dips 21 percent on more tax outgo 311005मुंबई। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में अडानी पोट्र्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन (एपीसेज) के मुनाफे में 20.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 926.77 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने बताया कि कर देनदारी बढऩे के कारण मुनाफे में गिरावट आई है।

गौतम अडानी की अगुवाई वाली कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में उसका मुनाफा 1,166.91 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का परिचालन राजस्व 43 फीसदी बढक़र 3,183 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का राजस्व 2,231 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि उसकी कर देनदारी गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह का टैक्स हॉलिडे (उद्योग के बढ़ावा देने के लिए शुरुआती सालों में दी जानेवाली कर छूट)  पूरा हो जाने के कारण बढ़ी है।

संपूर्ण वित्त वर्ष 2017-18 में अडानी ने साल-दर-साल आधार पर परिचालन राजस्व में वृद्धि दर्ज की है, जो 11,323 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 8,439 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी के पीएटी (कर चुकाने के बाद मुनाफा) में 5 फीसदी वृद्धि हुई और यह 3,690 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का पीएटी 3,892 करोड़ रुपये थी।

(आईएएनएस)

[@ जानें पूजा के वक्त किन बातों का रखना चाहिए]


[@ संजीदा अभिनेता संजीव कुमार ने नहीं की शादी लेकिन कई बार हुआ प्रेम]


[@ घडी की सुई आगे करने से जा सकती है जान!]