businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसर लाया विंडोज मिक्स रियलिटी हेडसेट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 acer unveils windows mixed reality headset in india 277789बेंगलुरू। वैश्विक पीसी निर्माता एसर ने शनिवार को विंडोज मिक्स रियलिटी (एमआर) हेडसेट पहली बार भारतीय बाजार में लांच किया।

इस हेडसेट के कीमत की घोषणा अभी कंपनी ने नहीं की है। यह 13 फुट लंबे तार के साथ आता है, जिससे इसकी रेंज काफी अधिक रहती है। इसे पीसी के साथ एचडीएमआई 2.0 पोर्ट के जरिये जोड़ा जा सकता है, जबकि डेटा डाउनलोड करने के लिए इसे यूएसबी 3.0 पोर्ट के जरिए जोड़ा जा सकता है।

कंपनी के मुख्य वितरण अधिकारी और उपभोक्ता व्यापार प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने एक बयान में कहा, ‘‘मिक्स रियलिटी हेडसेट के साथ हमारा लक्ष्य भारतीय ग्राहकों को हमारे सर्वश्रेष्ठ नवाचार उपलब्ध कराना है। इसका एर्गोनोमिक डिजायन, चटख डिस्प्ले और मोशन कंट्रोलर इस उन लोगों के लिए एक क्रांतिकारी डिवाइस बनाता है, जो आभासी वास्तविकता को गले लगाते हैं और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ की तलाश करते हैं।’’

इस डिवाइस में लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू वाइड 95 डिग्री है। इसकी सामग्री दोहरे पैड वाली पसीनारोधी है, जो यूजर्स को आराम देती है।
(आईएएनएस)

[@ तो यह कारण था जिसकी वजह से टूट गई थी करिश्मा की अभिषेक से शादी]


[@ 2019: 47 साल बाद टूटेगा राजेश खन्ना का रिकॉर्ड, सलमान बनाएंगे...]


[@ जानिए,जौ के पानी के चमत्कारिक फायदे...]