businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अच्छी खबर, श्याओमी रेडमी नोट 4जी के दाम हुए कम!

Source : business.khaskhabar.com | Jan 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Xiaomi Redmi Note 4G price slashed to Rs 8,780 on Flipkartनई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली चीन की कंपनी श्याओमी ने अपने स्मार्टफोन रेडमी नोट 4जी के दाम घटा दिए हैं। कुछ दिनों पहले श्याओमी रेडमी नोट 4जी 9,999 रूपए में लॉन्च किया गया था, जिसके दाम फ्लिपकार्ट पर 8,780 रूपए कर दिए गए। अब 3 फरवरी को श्याओमी रेडमी नोट 4जी की बिक्री होनी है। हांलाकि कुछ समय बाद रेडमी नोट 4जी के दाम फिर से 9,999 रूपए दिखाए जाने लगे। 24-26 जनवरी तक श्याओमी रेडमी नोट 4जी की बिक्री बिना रजिस्ट्रेशन के भी की गई है। अब फोन को खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। श्

याओमी रेडमी नोट को कंपनी ने फैबलेट कैटगरी में पेश किया है। यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ है। इसमें 720 गुना 1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। श्याओमी रेडमी नोट 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। मैमोरी को बढाया के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट की सुविधा दी गई है। श्याओमी रेडमी नोट एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है जिस पर श्याओमी की एमआईयूआई स्कीन दी गई है। फैबलेट में फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल कैमरा रियर कैमरा दिया गया है, जिसके जरिए आप 1080पी फुल-एचडी वीडियो रिकॉडिंüग कर सकते हैं। साथ ही, वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्विटी के लिए जीपीआरएस, एज, 4जी, जीपीएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है। फैबलेट की बैटरी 3100 एमएएच है।