businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीयर की सर्वाधिक बिक्री गोवा में

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 The largest selling beer in Goaपणजी| देश में सबसे अधिक बीयर की बिक्री गोवा में होती है। यह बात देश में उत्पादित प्रथम सुपर प्रीमियम बीयर कल्टेनबर्ग बीयर के निर्माता रोहित जैन ने बुधवार को कही। उन्होंने साथ ही कहा कि देश के शहरों में युवा सुपर प्रीमियम बीयर ब्रांडों के सर्वाधिक मुरीद हैं। मेघालय की कंपनी सीएमजे ब्रुअरीज के अध्यक्ष जैन बुधवार को कल्टेनबर्ग बीयर लांच करने के लिए गोवा में थे। उनकी कंपनी ने बवेरिया की बीयर कंपनी कोनिंग लुडविग इंटरनेशनल के साथ मिलकर कल्टेनबर्ग बीयर का उत्पादन करती है।

जैन ने कहा, "भारत में गोवा बीयर का सबसे बड़ा बाजार है। यह सबसे तेजी से बढ़ता बाजार है।"

उन्होंने कहा कि देश में सुपर प्रीमियम बीयर का कारोबार अभी शुरुआती चरण में है क्योंकि भारतीय युवाओं में इसका सुरूर छाना अभी शुरू ही हुआ है।

जैन ने कहा, "बाजार अभी बढ़ना शुरू ही हुआ है।" उन्होंने कहा कि भारत में सुपर प्रीमियम बीयर की साल में पांच लाख पेटी बिकती है। ये सभी आयातित होते हैं।

जैन ने कहा, "कोई भारतीय कंपनी सुपर प्रीमियम बीयर नहीं बनाती है। कल्टेनबर्ग बीयर भारत में निर्मित होने वाली पहली बीयर है। लेकिन इसमें उपयोग किए जाने वाले सभी तत्व जर्मनी से मंगवाए जाते हैं।"

इस बीयर को मुंबई, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वी भारत के अन्य क्षेत्रों में लांच कर दिया गया है।