businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिक्री के मामले में कार को पीछे छोड आगे निकली बाइक

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 The car turned out to be surpassed in terms of sales on bikeनई दिल्ली। घरेलू बाजार में पिछले महीने बिक्री में इजाफे की रफ्तार के लिहाज से मोटरसाइकिल ने कार को पीछे छोड दिया। इस दौरान, कारों की बिक्री 3.08 प्रतिशत बढकर 1,48,577 इकाइयों की रही, जबकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 11.71 फीसदी बढकर 9,84,469 इकाइयों की रही।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के आंकडों के मुताबिक, पिछले साल मई में देश में 1,44,132 कारें बिकी थीं, जबकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 8,81,288 इकाइयों की रही थी। मई, 2014 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 16.3 प्रतिशत बढकर 14,02,830 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल मई में कुल 12,06,173 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।

 सियाम के मुताबिक, मई, 2014 में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 15.28 प्रतिशत घटकर 46,986 इकाइयों की रही थी, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कुल 55,458 वाणिज्यिक वाहन बिके थे। सभी वगोंü में वाहनों की कुल बिक्री 13.22 प्रतिशत बढकर 16,98,138 इकाइयों की रही जो मई, 2013 में 14,99,893 इकाइयों की थी।