businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोनी ने लॉन्च किया बिना "सिम" वाला स्मार्टफोन!

Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Sony launches its new model Sony Xperia J1 Compactस्मार्टफोन के बाजार में सैमसंग और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए सोनी ने एक और धमाकेदार टेक्नॉलजी पेश कर दिया है। सोनी ने अपना स्मार्टफोन एक्सपीरिया जे1 कॉम्पैक्ट (डी 5788) पेश किया है जो कंपनी का पहला सिम फ्री फोन है।

एक्सपीरिया जे1 को 20 अप्रैल को एनटीटी डोकोमो के साथ जापान में लॉन्च किया जा रहा है और 27 मार्च से इसे प्री ऑर्डर किया जा सकेगा। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि यह सोनी की पहली एलटीई कम्यूनिकेशन "प्ले सिम" डिवाइस है, जिस पर मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर (एमवीएनओ) सपोर्ट होगा। इसकी कीमत करीब 30 हजार रूपए रखी गई है।

एक्सपीरिया जे1 कॉम्पैक्ट में 4.3 इंच की एचडी स्क्रीन और 2 जीबी रैम के साथ 2.2 क्वॉड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढाया भी जा सकता है। इस फोन में 20.7 मेगापिक्सल का शानदार प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही, फोन में 2.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को 2300 एमएएच की बैटरी से लैस किया गया है।