businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में सिंगापुर एक्सचेंज खोलेगा कार्यालय

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Singapore Exchange India office to woo fund raising corporations सिंगापुर। सिंगापुर एक्सचेंज (एसजीएक्स) महीने भर में भारत में एक संपर्क कार्यालय खोलेगा ताकि उन भारतीय कंपनियों की मदद की जा सके जो अपने शेयर सिंगापुर में सूचीबद्ध कराना और वहां से धन जुटाना चाहती है।

 एसजीएक्स के विपणन एवं कारोबार विकास निदेशक रोनाल्ड टैन ने कहा "ऎसी पूंजी इक्विटी, रीयल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, बिजनेस ट्रस्ट, ग्लोबल डिपाजिटरी रिसीट और ऋण सूचीबद्धता के जरिए जुटाई जाती है।" उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि हमारे लिए यह बडी प्रतिबद्धता की बात होगी।"

 टैन ने कहा कि महीने भर में यह तय कर लिया जाएगा कि यह कार्यालय कहां खुलेगा। भारतीय कंपनियों ने एसजीएक्स में बांड के जरिए सूचीबद्धता से 60 अरब डालर जुटाए और यह शेयर बाजार के बांड खंड का तीसरा सबसे बडा हिस्सा है।