businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"7 फीसदी विकास दर के लिए 4700 अरब डॉलर चाहिए"

Source : business.khaskhabar.com | Sep 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Should billion in 4700 to 7 per cent growthनई दिल्ली। देश की सालाना आर्थिक विकास दर सात फीसदी तक पहुंचाने के लिए अगले पांच साल में देश में 4,700 अरब डॉलर निवेश की जरूरत है। यह बात रविवार को भारतीय उद्योग परिसंघ ने कही। परिसंघ ने यहां जारी अपने एक बयान में कहा कि अगले पांच साल में देश में निवेश की जरूरत का अनुमान देते हुए परिसंघ ने अनुमानित आंक़डा 280 लाख करो़ड रूपये (4,700 अरब डॉलर) रखा है, जो गत पांच वर्षो में हुए 139 लाख करो़ड रूपये (2,900 अरब डॉलर) निवेश का लगभग दो गुणा है। इस विषय पर किए गए अध्ययन के बारे में परिसंघ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ""अध्ययन का मकसद अर्थव्यवस्था में भविष्य में होने वाले निवेश का आंकलन करना, विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की योजना तैयार करना और निवेश स्त्रोत की पहचान करना था, ताकि समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों को हासिल करने के लिए नीतियों में जरूरी फेर-बदल किए जाएं।"" परिसंघ के बयान के मुताबिक विनिर्माण क्षेत्र में 98,00,000 करो़ड रूपये निवेश की जरूरत है। सेवा क्षेत्र में भी आठ फीसदी विकास दर बनाए रखने के लिए 98,00,000 करो़ड रूपये निवेश की जरूरत है। परिसंघ के मुताबिक कृषि क्षेत्र में चार फीसदी विकास दर हासिल करने के लिए 36,00,000 करो़ड रूपये निवेश चाहिए। परिसंघ ने यह भी उम्मीद जताई कि अधोसंरचना क्षेत्र में निवेश जहां 11वीं पंच वर्षीय येाजना के 500 अरब डॉलर से बढ़कर 2014-15 और 2018-19 के बीच 1,071 अरब डॉलर होना चाहिए।