businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार ने सर्वकालिक ऊंचाई छुई

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Share market touches all time highest levelमुंबई। मजबूती पर खुलने के बाद बाजार में उछाल नजर आया। बीएसई सेंसेक्स 22,040.72 और निफ्टी 6574.95 ने मंगलवार को मार्केट का सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स में जहां 200 अंक से ज्यादा का उछाल आया, वहीं निफ्टी सुबह करीब 9:40 बजे अपने सर्वकालिक रिकॉर्ड 6,574.95 के लेवल पर पहुंचा। निफ्टी का पिछला ऑल टाइम रिकॉर्ड 6,562.85 का था, जो 11 मार्च 2014 को बना था।

हालांकि, बाजार ऊपरी स्तरों से फिसले हैं। सुबह 10:40 बजे सेंसेक्स 171 अंक की बढत के साथ 21980 और निफ्टी 54 अंक की तेजी के साथ 6558 के स्तर पर हैं।

 मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1.25-1 फीसदी चढे हैं। गुजरात प्लांट पर छोटे शेयरधारकों से मंजूरी मिल जाने की खबर की वजह से मारूति सुजुकी 9.7 फीसदी उछला है। जेपी एसोसिएट्स, टाटा स्टील, ग्रासिम, सेसा स्टरलाइट, पीएनबी, डीएलएफ, एसबीआई, बैंक ऑफ ब़डौदा, गेल, इंडसइंड बैंक करीब 2.5-1.25 फीसदी चढे हैं। दिग्गजों में सन फार्मा, टीसीएस, रैनबैक्सी, एचडीएफसी, सिप्ला, हीरो मोटो, एचयूएल, इंफोसिस, विप्रो में 1.2-0.25 फीसदी की गिरावट दिख रही है। मिडकैप शेयरों में जैन इरिगेशन, Rॉम्प्टन ग्रीव्स, अदानी एंटरप्राइसेज, हिंदुस्तान पेट्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडिया सीमेंट, अशोक लेलैंड, ओरियंटल बैंक 2.5-1.5 फीसदी चढे हैं। एशियाई बाजारों में तेजी का रूझान है। निक्केई करीब 1.5 फीसदी चढा है। कॉस्पी और हैंग सैंग में 0.5 फीसदी की मजबूती है। ताइवान कंपोजिट में भी बढत है। स्ट्रेट्स टाइम्स और शंघाई कंपोजिट में सुस्त कारोबार होता नजर आ रहा है।