businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 237 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex up 237 pointsमुंबई| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 237.01 अंकों की तेजी के साथ रिकार्ड ऊपरी स्तर 21,513.87 पर और निफ्टी 72.50 अंकों की तेजी के साथ 6,401.15 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने इससे पहले नौ दिसंबर 2013 को तब तक का रिकार्ड ऊपरी स्तर 21,483.74 को छुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 59.46 अंकों की तेजी के साथ 21,336.32 पर खुला और 237.01 अंकों या 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 21,513.87 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,525.14 के ऊपरी और 21,329.88 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.10 अंकों की तेजी के साथ 6,344.75 पर खुला और 72.50 अंकों या 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 6,401.15 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,406.60 के ऊपरी और 6,339.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 80.49 अंकों की तेजी के साथ 6,708.00 पर और स्मॉलकैप 80.02 अंकों की तेजी के साथ 6,626.46 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (4.09 फीसदी), बिजली (2.45 फीसदी), धातु (2.23 फीसदी), तेल एवं गैस (2.23 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.27 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।