businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 216 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex up 216 pointsमुंबई| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.14 अंकों की तेजी के साथ 24,121.74 पर और निफ्टी 79.85 अंकों की तेजी के साथ 7,203.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 365.94 अंकों की तेजी के साथ सुबह 24,271.54 पर खुला और 216.14 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 24,121.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,375.63 के ऊपरी और 23,873.16 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 147.05 अंकों की तेजी के साथ 7,270.20 पर खुला और 79.85 अंकों यानी 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 7,203.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,563.50 के ऊपरी और 7,130.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई। मिडकैप सूचकांक 125.62 अंकों की तेजी के साथ 7,765.72 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 94.64 अंकों की तेजी के साथ 7,885.76 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (5.97 फीसदी), बैंकिंग (4.39 फीसदी), बिजली (3.33 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (3.15 फीसदी) और तेल एवं गैस (2.65 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के पांच सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (2.22 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.85 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.39 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.27 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.97 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।