businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एस एण्ड पी ने छह भारतीय कंपनियों की रेटिंग को सुधारा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sand P improves rating outlook for 6 Indian firmsनई दिल्ली। वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैण्डर्ड एण्ड पुअर्स (एस एण्ड पी) ने ओएनजीसी और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित छह भारतीय कंपनियों के रेटिंग परिदृश्य में सुधार करते हुए उन्हें नकारात्मक से स्थिर श्रेणी में ला दिया। एस एण्ड पी ने एक वक्तव्य में कहा कि भारत सरकार के साख परिदृश्य में सुधार के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, ओएनजीसी, एनटीपीसी, एनएचपीसी और पीजीसीआईएल के रेटिंग परिदृश्य में भी सुधार आया है। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी ने इससे पहले भारत के साख परिदृश्य में संशोधन कर इसे नकारात्मक से स्थिर कर दिया। स्थिर परिदृश्य से तात्पर्य यह है कि एजेंसी को भारत की मौजूदा रेटिंग कम करने का एक-तिहाई अवसर ही दिखाई देता है। ओएनजीसी, पॉवरग्रिड, एनटीपीसी और एनएचपीसी की साख परिदृश्य में सुधार से इन कंपनियों का भारत की साख के प्रति संवेदनशीलता का पता चलता है, क्योंकि ये उपक्रम सरकार के साथ मजबूती से जुडे हैं।