businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने लॉन्च किए ये दो नए स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Samsung Launched 2016 Galaxy A7 and 2016 Galaxy A5 in Indiaनई दिल्ली। मोबाइल निर्माता साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग अपने दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। सैमसंग के ये नए स्मार्टफोन हैं 2016 के गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए7 के नए वर्जन। दोनों ही स्मार्टफोन के फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं। सैमसंग ने अपने ये दोनों मोबाइल क्वालालंपुर में चल रहे इवेंट फोरम 2016 के दौरान किए। इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी ने मेटल और ग्लास डिजाइन से बनया गया है। अब जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में। सैमसंग ए5: इस फोन में कंपनी ने 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रिन दी है। साथ ही यह फोन 4 जी सपोर्ट करता है और ड्युल सिम है। इस फोन में आपको 2 जीबी रैम मिलेगी। सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लॉलीपॉप यूआई टचविज पर काम करता है। साथ ही इसमें आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है।

इस फोन की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढाकर 128 जीबी तक कर सकते हैं। अब बात करें इसके कैमरे की तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 2900 एमएएच पावर की बैट्री लगाई गई है। यह फोन फास्ट चार्जिग भी सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत 29400 रूपए है। सैमसंग ए7: सैमसंग ए7 में कंपनी ने 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रिन दी है।

सैमसंग का यह स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड के लॉलीपॉप यूआई टचविज पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम दी गई है। ए5 की तरह ए7 की भी इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की तरह 128 जीबी तक बढा सकते हैं। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। अच्छे बैट्री बेकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3300 एमएएच पावर की बैट्री लगाई गई है। इस फोन की कीमत 33400 रूपए रखी गई है।