businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई का मुनाफा आठ फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SBI net profit down by 8 per centनई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मुनाफा 31 मार्च 2014 को समाप्त तिमाही के दौरान 8 प्रतिशत घटकर 3,041 करोड रूपए रह गया। वसूल नहीं हो रहे ऋणों (एनपीए) के एवज में ज्यादा धन के प्रावधान के कारण देश के इस सबसे बडे बैंक का मुनाफा घटा है। एसबीआई को इससे पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च की तिमाही में एकल आधार पर 3,299 करोड रूपए का मुनाफा हुआ था।

एसबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 2013-14 की चौथी तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 42,443 करोड रूपए रही। इससे एक साल पहले इसी अवधि में यह 36,331 करोड रूपए थी। समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज से होने वाली आय 16.4 प्रतिशत बढकर 12,903 करोड रूपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 11,591 करोड रूपए थी। वित्त वर्ष 2013-14 की चौथी तिमाही में बैंक को एनपीए के लिए 5,884 करोड रूपए का प्रावधान करना पडा, जबकि एक साल पहले इसी दौरान इस मद पर खर्च 3,974 करोड रूपए था। समीक्षाधीन तिमाही में एनपीए का अनुपात कुल बकाया ऋणों के 4.95 प्रतिशत तक पहुंच गया।

 एक साल पहले ये इसी तिमाही के दौरान 4.75 प्रतिशत था। मार्च 2013-14 की तिमाही में कुल एनपीए भी बढकर 2.57 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 2.1 प्रतिशत था। सकल एनपीए मार्च की तिमाही के अंत में 61,605 करोड रूपए रही जो इससे पिछले साल इसी समय 51,189 करोड रूपए थी। पूरे वित्त वर्ष (2013-14) का बैंक का मुनाफा 23 प्रतिशत गिरकर 10,891 करोड रूपए रह गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 14,105 करोड रूपए था।