businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रूस-चीन गैस सौदे को अमेरिका ने किया नजरअंदाज

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Russia China seal major gas deal, bypass US dollarवाशिंगटन। अमेरिका ने रूस और चीन के बीच 400 अरब डॉलर के गैस सौदे को यह कहते हुए नजरअंदाज किया कि इससे उसकी यूक्रेन संकट के समाधान के लिए रूस पर दबाव डालने की रणनीति प्रभावित नहीं होती।

विदेश विभाग के प्रवक्ता जेन साकी ने संवाददाताओं से कहा "रूस और चीन प्राकृतिक गैस सौदे पर दशक भर से ज्यादा समय से बात कर रहे हैं। मुझे पता है कि यह सौदा हुआ अथवा नहीं, इस बारे में कई तरह की खबरे आ रही थीं।" उन्होंने कहा "लेकिन ऊर्जा का वैश्विक बाजार है।

 लगातार नए सौदे पर हस्ताक्षर हो रहे हैं विशेष तौर पर चीन और रूस जैसे प्रमुख उपभोक्ताओं और उत्पादकों के बीच इसमें सौदे हो रहे हैं। इसलिए हम रूस पर दबाव डालने की अपनी रणनीति पर बरकरार रहेंगे।" बहरहाल, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा है कि पश्चिम के साथ रूस के रिश्तों में खटास को देखते हुए इस सौदे से रूस को मजबूती मिलेगी।