businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब रूपे से ऑनलाइन खरीदारी संभव

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RuPay card holders can now shop onlineनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा जारी किए जाने वाले रूपे कार्ड से अब ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है। यह जानकारी यहां भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने सोमवार को दी। एनपीसीआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ""रूपे का उपयोग अब अपेक्षाकृत आसान हो गया है। पहली बार (ई-कॉमर्स पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए) हालांकि तस्वीर वाले पासवर्ड का चुनाव करना होता है। इससे सुरक्षा का एक अतिरिक्त स्तर मिलता है।""

बयान में कहा गया है कि चूंकि वन टाइम पासवर्ड सुरक्षा प्रक्रिया का एक हिस्सा है, इसलिए ग्राहकों के लिए बैंक का मोबाइल बैंकिंग उपयोगकर्ता होना भी जरूरी है।

एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.पी. होता ने कहा, ""एनपीसीआई हर भारतीय को रूपे कार्ड धारक बनाना चाहता है। इसका मकसद रेलवे और बस टिकट बुकिंग को उतना ही इलेक्ट्रॉनिक बनाना है, जितना इलेक्ट्रॉनिक हवाई जहाज के टिकटों की बुकिंग है।"" होता ने कहा कि देश में भुगतान प्रणाली तेजी से परिप` हो रही है। (IANS)