businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी बाजारों मे भारत केन्द्रित कोष पेश करेगी रिलायंस एमएफ

Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance MF will issue India focused funds abroadन्यूयार्क। अमेरिका समेत विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय बाजार में निवेश का रूझान बढने से उत्साहित शीर्ष म्युचुअल फंड कंपनी रिलायंस कैपिटल ऎसेट मैनेजमेंट कंपनी (आरकैम) ने कहा है कि वह विदेशी बाजारों में भारत केंद्रित कोष पेश करेगी। आरकैम अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा शाखा रिलायंस कैपिटल की अंग है जिसने हाल ही में जापान में इक्विटी और ऋण बाजारों के लिए दो भारत कोष पेश किया है।

आरकैम के मुख्य कार्यकारी संदीप सिक्का ने यहां कहा कि परिसंपत्ति प्रबंधक कंपनी के तौर पर हमें स्पष्ट रूप से लगता है, अपने दीर्घकालिक रिकार्ड और जोरदार अनुसंधान क्षमता के साथ हम चाहते हैं कि विभिन्न विदेशी बाजारों को भारत में निवेश का मौका प्रदान करना चाहते हैं। सिक्का ने यहां एक साक्षात्कार में कहा कि हाल ही में हमने जापान में दो योजनाएं पेश कीं और हम दूसरे मौके तलाशेंगे। हमें इतना तय लगता है कि भारत में और राशि आएगी। सिक्का यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच दिवसीय यात्रा के मद्देनजर आयोजित भारत निवेश मंच में हिस्सा लेने आए थे। मोदी की अमेरिका यात्रा कल समाप्त हो रही है। आरकैम देश का सबसे बडा म्यूचुअल कोष "रिलायंस म्यूचुअल फंड" का परिचालन करती है जो एक लाख करोड रूपए से अधिक परिसंपत्ति का प्रबंधन करती है।